उत्तर नारी डेस्क
ज्वैलर्स शॉप में घटी यह घटना ताजा उदाहरण है कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बड़े नुकसान का सबब बन सकती है। पति-पत्नी शोरूम के गहनों को देखने में इतने व्यस्त थे कि उन्हे पता ही नही लगा कि कब अंजान महिला ने पर्स से हाथ साफ कर दो लाख रुपए की रकम पर हाथ साफ कर दिया।
घटना सर्राफा बाजार ज्वालापुर के विष्णु ज्वेलर्स शॉप की है जहां दुकान में ज्वैलरी खरीदने पहुंची इंद्रलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार निवासी दंपती के बैग सेटप्पेबाज महिला ₹200000/- ले उड़ी। रकम के गरमाया होने से परेशान दंपती ने जब शोरूम के कैमरे चैक किए तो अपनी लापरवाही और नादानी पर पछताते हुए उन्होंने ज्वालापुर पुलिस से सम्पर्क साधा।
प्रकरण के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर पीड़ित महिला के पति श्रवण कुमार की तहरीर पर दिनांक 19 जनवरी को मुकदमा अपराध संख्या 64/2024 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था। गठित पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से कठिन मेहनत करते हुए बुलंदशहर उ0प्र0 निवासी संदिग्ध महिला को नगदी ₹180000/- के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। रिकवरी और सफल खुलासे के लिए ज्वालापुर पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा की गई।
बता दें, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि टप्पेबाजी की घटनाओं में महिलाओं की भूमिका गंभीर विषय है, हम हर गंभीर अपराध पर सख्ती से काम करेंगे।