Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल शहर व जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की : DM वंदना सिंह

उत्तर नारी डेस्क


जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन मीणा ने आज हल्द्वानी नगर निगम सभागार में शहर के विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर व जिले की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की है। सभी लोग पूर्व की तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद पर्यावरण मित्रों ने पूर्व की तरह बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कायम रखने की बात कही।

एसएसपी ने कहा कि विगत दिनों बनभूलपूरा में हुई घटना के बाद अब क्षेत्र में शांति का माहौल है। बैठक में व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप, छात्र संघ, पर्यावरण मित्र, विभिन्न राजनीतिक दलों, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments