उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है। जहां चकराता तहसील क्षेत्र के बिसोऊ निवासी अनिल चौहान ने यूसेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अनिल की इस अभूतपूर्व सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, अनिल चौहान देहरादून जिले के चकराता तहसील क्षेत्र के बिसोऊ के रहने वाले है। उनके पिता चमन सिंह चौहान जहां गांव में खेती-बाड़ी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं वहीं उनकी मां लक्ष्मी देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बात अगर अनिल को पढ़ाई की करें तो उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डामटा उत्तरकाशी से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने डीएवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय देहरादून से स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएड किया। वहीं अब वह उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं।
गौर हो कि उन्होंने यूसेट परीक्षा अर्थशास्त्र विषय से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों और माता पिता परिवार व सभी दोस्तो को दिया है। उत्तर नारी टीम की ओर से अनिल चौहान को हार्दिक शुभकामनाएं।