उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चंपावत जिले में ग्राम प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि वो भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा कर सकें। जिले के मौराड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान हरीश चंद्र जोशी सेना के पर्यावरण यूनिट 130 टीए में चयनित हो गए हैं। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं परिवार के साथ ही गांव के लोग उन्हें लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं।
बता दें, हरीश चंद्र जोशी ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए लंबे समय से भारतीय सेवा में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में जब वह सेना के पर्यावरण यूनिट 130 टीए में चयनित हुए तो उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, उनके पद से इस्तीफा देते ही बाराकोट विकासखंड में अब प्रधान के तीन पद खाली हो गए हैं। लेकिन, उनके सेना में शामिल होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उत्तर नारी टीम की ओर से भी हरीश चंद्र जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना।