उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 18-12-2023 को वादी निवासी क्लेमेंटटाउन देहरादून द्वारा E-FIR के माध्यम से मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि दिनांक 15/12/23 को उनकी स्कूटी संख्या RJ07SU 5887 होंडा एक्टिवा को उनके द्वारा पीएनबी बैंक के सामने टर्नर रोड पर खड़ा किया गया था, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया।
दिंनाक 06-02-24 को क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सावन को बार्लोगंज मसूरी से हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी तो अभियुक्त सावन के कब्जे से चोरी हुई स्कूटी की चाबी बरामद हुई, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा स्कूटी को हरिद्वार में एक गली में लॉक कर खड़ी करने कि बात बताई गयी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
अभियुक्त- सावन पुत्र गुलाब सिंह निवासी ले नंबर 12 टर्नर रोड, निकट द्वारिकापुरी, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष