Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : पुलिस की गिरफ़्त में आया शातिर वाहन चोर, क़ब्ज़े से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 11/02/2024  को वादी निवासी कुल्हाल, कोतवाली विकासनगर, देहरादून द्वारा अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP 17 G 9116 चोरी होने के संबंध में कोतवाली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया था।

दिनाँक 12/02/2024 को दौराने चेकिंग धोलातप्पड रोड, देहरादून से अभियुक्त गुलबहार को चोरी की गई हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त- गुलबहार पुत्र श्री इल्ताफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष


Comments