उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां उत्तराखण्डी गीतों की जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। उनके निधन से लाखों फैन स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आपको बता दें, उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री में उनका 20 साल का सफर रहा। इस दौरान उन्होंने मेरु गौं, कन्यादान, खैरी का दिन, जय मां धारी देवी समेत करीब 15 उत्तराखण्डी फीचर फिल्मों तथा 300 गढ़वाली म्यूजिक एलबम में काम किया है।
गीता उनियाल का निधन उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। बताया जा रहा है कि गीता उनियाल पिछले काफ़ी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उन्हें 2020 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं। कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सफल ऑपरेशन की बात भी बताई थी। उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा। गीता तेजी से रिकवर कर रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से सफल सर्जरी होने के बाद गीता एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गईं। अब उनके निधन की सूचना आई है।