Uttarnari header

uttarnari

गन्ना पर्चियां न मिलने पर किसानों ने किच्छा समिति सचिव का किया घेराव, किसानों ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर नारी डेस्क 


किच्छा, सहकारी गन्ना विकास समिति में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने दर्जनों किसानों को साथ लेकर गन्ना सचिव संजीव चौधरी का घेराव किया। इस दौरान डॉ. गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि गन्ना समिति में इंडेंट का बंटबारे में अनियमितता होने से किसानों का 70 प्रतिशत गन्ना खेतों में खड़ा हुआ सूख रहा है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद का भी घेराव करते हुए आरोप लगाया कि किच्छा शुगर मिल से गन्ना विकास समिति का सामंजस्य ठीक ना होने के कारण किसानों को गन्ने की पर्चियां नहीं मिल रही हैं। 

आगामी मार्च माह में किच्छा शुगर मिल बन्द होने की सम्भावना है, जिससे सैंकड़ो एकड़ गन्ना खेतो में सूख जायेगा और अन्तिम समय पर अचानक पर्चियां आने से किसान को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जिससे किसानों को लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं घेराव के दौरान अधिशासी निदेशक किच्छा शुगर मिल त्रिलोक सिंह मर्तोलिया से गन्ना सचिव संजीव चौधरी की फोन पर वार्ता करायी गयी। जिसमें ज्ञात हुआ कि किच्छा शुगर मिल की वर्तमान में  40 हजार कुंतल गन्ना प्रतिदिन पेराई की क्षमता है। परन्तु चीनी मिल किच्छा व गन्ना विकास समिति किच्छा में पर्चियों के बंटबारे की अनियमितता के चलते किच्छा चीनी मिल को मात्र 20 हजार कुंतल गन्ना प्रतिदिन का इंडेंट दिया जा रहा है। जबकि बाहरी क्षेत्र के गन्ने को किच्छा चीनी मिल में पेराया जा रहा है। सर्वाधिक गन्ना कमांड क्षेत्र किच्छा होने के बाबजूद अन्य क्षेत्रों को पचास प्रतिशत गन्ना कोटा उपलब्ध करा दिया गया है। क्षेत्र के बाहर की अन्य प्राईवेट गन्ना मिलों को अधिक गन्ना इंडेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे अव्यवस्था व घाटे में जाने पर किच्छा चीनी मिल को सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत भविष्य में प्राईवेट करने की साज़िश रची जा रही है। 

मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉ गणेश उपाध्याय ने  आयुक्त गन्ना उत्तराखंड सी एस  धर्मसत्तू  से फोन पर वार्ता करते हुए इस अनियमितता के मामले की एस आई टी जांच कराने की मांग की तथा किच्छा गन्ना कमांड क्षेत्र को 75 प्रतिशत गन्ना इंडेंट देने का आग्रह किया गया। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय के साथ उत्तराखंड किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री महिपाल सिंह बोरा, प्रभुदत्त जोशी, मेहरबान खान मोहम्मद आरिफ, महेंद्र पाल, त्रिलोक विष्ट, प्रताप सिंह, प्रदीप गुप्ता, ताहिर मलिक, सतपाल सिंह, हीरा सिंह, गोपेश पन्त, जगदीश प्रसाद, बहादुर सिंह, राजेश प्रसाद, हरि शंकर, अद्दन खा, शिव कुमार आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Comments