उत्तर नारी डेस्क
देहादून में भारत सरकार की ओर से दिव्यांगजनो को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय दृष्टि दिवयांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून में दिव्यांजनों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की शुरुआत की गई है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने और सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त करने लायक बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सेंटर में कोचिंग ले रहे छात्रों से संवाद कर उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।