Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस अग्रिम आदेशों तक निलंबित, हिरासत में 27 लोग

उत्तर नारी डेस्क


विगत 8 फरवरी को थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा एवं उपद्रव की घटना के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल द्वारा कुल 127 शस्त्रों के लाईसेंसों को अग्रिम आदेश तक निरस्त कर दिया है। साथ ही पुलिस को 24 घंटे के अंदर संबंधित शस्त्रों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को इलाके में फिर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें 27 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

एडीएम फिंचाराम चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आठ फरवरी को उपद्रवियों की ओर से की गई हिंसा में पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए हैं। मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। स्थानीय निवासियों ने अपने लाइसेंसी शस्त्रों की शर्तों का उल्लंघन किया है। भविष्य में इसी प्रकार सावर्जनिक संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की दशा में उनके लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग करने की संभावना है, ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट ने 120 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है।

Comments