उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' को सफल बनाने हेतु एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों की समय-समय पर ली जाने वाली बैठक में नशे का काला धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया है। जिसके रिजल्ट भी समय-समय पर दिखाई देते हैं।ताज़ा मामला थाना खानपुर क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्रांतर्गत कच्ची शराब की शिकायत मिलने पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा पारंपरिक पुलिसिंग के अंतर्गत मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पहले स्थान निश्चित किये और कुछ पुलिस टीमें बनाई गईं।
एक पुलिस टीम द्वारा देर रात छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र से अभियुक्त परगट सिंह को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचते हुए लगभग 100 लीटर लाहन नष्ट किया गया। दूसरी टीम द्वारा ग्राम आलमपुरा स्थित गन्ने के खेतों से लगभग 200 लीटर लाहन नष्ट किया गया।
ग्रामीण अंचल के थाना खानपुर पुलिस द्वारा छोटी-छोटी टीमें बनाकर अचानक पूरे क्षेत्र में एक साथ की गई इस कार्रवाई से जहां एक तरफ अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना भी की गई।
इसके अतिरिक्त नशे की गिरफ्त से बचने हेतु पूरे जनपद में शनिवार के दिन आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में चौपाल भी आयोजित की जाती है जिसमें धीरे-धीरे जनता की उत्तरोत्तर बढ़ती संख्या एक अच्छा संकेत है।