Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने करायी जेल की सैर, गर्भवती की इलाज के दौरान हुई थी मौत

उत्तर नारी डेस्क 


एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने एक और शानदार वर्कआउट करते हुए गर्भवती विवाहिता की मृत्यु संबंधी मुकदमें में एक झोलाछाप डॉक्टर को दबोचकर उस पर कानूनी शिकंजा कसा और संलिप्तता न पाए जाने पर मुकदमें में नामजद ससुराल पक्ष के लोगों के नाम मुकदमें से पृथक कर दिए। प्रकरण थाना खानपुर क्षेत्र का है।

विवेचक की भूमिका से न्याय करते हुए सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने किसी भी प्रकार की संलिप्तता न पाए जाने पर ससुराल पक्ष से तीनों आरोपियों का नाम पृथक करते हुए दहेज हत्या की धारा हटा दी और मृतक विवाहिता का इलाज कर रहे भीमराव अम्बेडकर चैरिटेबल अस्पताल दाबकी मोड लक्सर के संचालक ईश्वरपाल से अस्पताल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई वैध रजिस्ट्रेशन नही दिखा पाने और न ही मेडिकल संबंधी कोई भी वैध डिग्री होने पर झोलाछाप आरोपित डॉक्टर को धारा 304, 420 भा0द0वि0 के तहत जेल भेजा।

हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई का CMO टीम द्वारा संज्ञान लेते हुए अस्पताल को सील भी कर दिया गया है। 


नाम पता आरोपित-

ईश्वरपाल सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी ग्रा0 महेश्वरी पोस्ट दाबकी कला लक्सर जनपद हरिद्वार (संचालक डा0 भीमराव अम्बेडकर चैरिटेबल हास्पिटल लक्सर)

Comments