Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : बच्चों की पढ़ाई में न हो कोई खलल, SSP ने उठाया अहम कदम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में जल्द ही बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में एक अभिभावक के रूप में बच्चों की पढ़ाई की चिंता/चिंतन कर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अहम कदम उठाते हुए शहर में शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार तय की गई समयावधि "रात्रि 10:00 बजे तक" एवं निर्धारित डेसिबल में डीजे बजाने की हिदायत दी है। 

इसके लिए प्रत्येक थाने में एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई है जिसका काम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचते हुए तेज साउंड सिस्टम को बंद कराते हुए अग्रिम कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने का रहेगा।

अभी कुछ दिन पहले एसएसपी के आदेश पर जनपद में एक साथ प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर की गई कार्रवाई के कारण इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले हादसों के मुकाबले बेहद ही कम हादसे हुए।

Comments