Uttarnari header

uttarnari

कण्वाश्रम को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा : MLA ऋतु खंडूरी भूषण

उत्तर नारी डेस्क


जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार भाबर स्थित कण्व आश्रम में वसंत पंचमी का त्योहार चार दिन के महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने “आई पंचमी माऊ की, बाँटि हरयाली जौ की' चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मभूमि, महर्षि कण्व की तपस्थली कण्वाश्रम में आयोजित "कण्वाश्रम महोत्सव" के अंतिम दिवस में प्रतिभाग कर जनसमूह को संबोधित कर सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भारतवन समेत कई लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति की मनमोहक छटा बिखेरी।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां पर विश्वस्तर के पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस आश्रम को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित किया जाएगा। ऐसे आयोजन हमारी लोक विरासत को संरक्षण प्रदान कर आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति से परिचित कराने का कार्य करते हैं।

Comments