Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बैक परीक्षा के परिणाम घोषित करवाने को लेकर ABVP ने महाविद्यालय प्रचार्य के द्वारा परीक्षा नियंत्रक को भेजा ज्ञापन

उत्तर नारी डेस्क 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय कोटद्वार की प्रचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन टेहरी गढ़वाल के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कहा गया कि बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष की BACK परीक्षा के परिणाम घोषित करवने की कृपा करे क्यूकी छात्र, छात्राओं को SI का फॉर्म भरना है और इसकी अंतिम तारीख 20 तारीख है। इसलिए BACK परीक्षा की परिणाम की घोषणा 20 तारीख से पहले की जानी चाहिए और 1 सेमेस्टर के छात्र, छात्राओं के परिणाम में हो रही गड़बडी और परिणाम NOT FOUND दिखाया जा रहा उसपर भी बात करी गई।


इस पर आयुष त्रिपाठी ने बताया की अगर विश्वविद्यालय की तरफ से इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो छात्र छात्राओं द्वारा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बहुत ही उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी जाती है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर  विकास कुमार, आयुष त्रिपाठी, सौरभ रावत, अनिकेत , कृष्णकांत, प्रतीक मौजूद थे।

Comments