Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : AHTU ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों एवं साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार स्थित भाबर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड में अध्यनरत छात्र-छात्राओं नशे के दुष्प्रभावों, महिला सम्बन्धी अपराधों, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति व गुड-टच, बैड-टच के विषय में जानकारी देकर बचने के उपाय बताये गये। 

साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि) से सम्बन्धित अपराधों, साइबर अपराधों की जानकारी तथा बचाव एवं साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930, आपात सहायता नम्बर डायल-112, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मोड्यूल में सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी दी गई।छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी की गई। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह व महिला आरक्षी विद्या मेहता शामिल थी।

Comments