उत्तर नारी डेस्क
अपर कालाबड़ कोटद्वार 18 फरवरी 2024 : ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ( गेप्स ) के तत्वावधान में अपर कालाबड़ कोटद्वार में गेप्स के संरक्षक डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश से सेवा निवृत्त उप शिक्षा निदेशक एवम कोटद्वार की साहित्यिक संस्था साहित्यांचल के प्रथम अध्यक्ष एवम संरक्षक डॉक्टर आर पी ध्यानी जी डी लिट को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक एवम शैक्षणिक सेवा के लिए गेप्स परिवार के द्वारा मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्थापक कंडवाल ने डाक्टर आर पी ध्यानी जी को साहित्य जगत का पुरोधा बताते हुए कहा कि डॉक्टर ध्यानी जी की पकड़ जितनी हिंदी साहित्य पर है उतनी ही आंग्ल भाषा पर भी है, उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उत्कृष्ट साहित्य सृजन किया है जो अद्वितीय है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी आप की सेवाएं सदैव सराहनीय है।
इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल ने स्वस्तिवाचन के साथ डॉक्टर आर पी ध्यानी जी को तिलक एवम अंगवस्त्र भेंट कर स्वरचित नामाक्षरी कविता के साथ स्वरचित पुस्तक आरोग्य दर्पण भेंट की।
इस अवसर पर डाक्टर आर पी ध्यानी जी डॉक्टर बड़थ्वाल द्वारा किए जा रहे काव्य पाठ के दौरान भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखे छलक आई एवम कहा कि आपने मुझे इस योग्य समझा जिसके लिए मैं आभारी हूं। साथ ही निस्वार्थ भाव से किए जारहे गेप्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संगठन सरकार के एक प्रामर्शदाता के बतौर काम करते है जो समाज का मार्गदर्शन तो करते ही हैं साथ में सरकारों का भी मार्गदर्शन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी जी ने किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती माया ध्यानी, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बड़थ्वाल, नंदन सिंह नेगी, मनमोहन कला, दिनेश चौधरी, एस पी डोबरियाल,जगत सिंह नेगी डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल एवम राम भरोसा कंडवाल उपस्थित थे। डॉक्टर सी एम बड़थ्वाल ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सब के प्रति आभार व्यक्त किया।