Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गेप्स ने की मासिक बैठक, समाज सेवी स्वर्गीय कुणाल रावत के आकस्मिक निधन पर रखा मौन

उत्तर नारी डेस्क


ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की मासिक बैठक समिति की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में समिति के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज सेवी एवम् बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटा ढाक के प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत के जेष्ठ पुत्र स्वर्गीय कुणाल रावत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया एवम् दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवम्  पारिवारिक जनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर गेप्स के सभी कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह रावत के घर में जाकर पारिवारिक जनों को सांत्वना दी। उसके बाद बैठक में होली मिलन समारोह एवम् महिला दिवस के सन्दर्भ में चर्चा की गई।

इस अवसर पर महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने समिति की पिछली गति विधियों पर प्रकाश डाला एवम् कोषाध्यक्ष मनमोहन काला ने समिति का वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक  का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रेखा ध्यानी जी ने किया।

इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल, श्रीमती नीरजा गौड़, सुबोध गौड़, जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बडथ्वाल,नंदन सिंह नेगी, दिनेश चौधरी एवम् राम भरोसा कंडवाल उपस्थित थे

Comments