उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है। पौड़ी पुलिस टीम द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू की तामीली के क्रम में धारा 138 से सम्बन्धित वारण्टी सुरेश पाल पुत्र कमल दास, निवासी ग्राम नंदगांव, पो0 बडकोट, पट्टी खास जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सेवायोजन कार्यालय पौडी जनपद पौडी गढवाल को लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट कोटद्वार रोड से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा न्यायालय गैगस्टर कोर्ट देहरादून व न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा गोवंश संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी काशिम कुरेशी उर्फ बुल्ला पुत्र शईद, निवासी जाफता गंज, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0 को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वारण्टी सुनील पाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह पाल निवासी सिम्लचौड को गिरफ्तार किया गया।