उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 05.01.2024 को आवेदक सहायक पर्यटक अधिकारी पर्यटक सूचना केन्द्र कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर द्वारा कौडिया के निकट स्थित परिसम्पत्ति नॉर्थ कॉर्बेट रिर्जोट का ताला तोड़कर रिर्जोर्ट के सामान को खुर्द-बुर्द व चोरी कर ली है एवं दिनांक 06.02.2024 को श्री पीयूष वर्मा पुत्र स्व0 गोविन्द सिहं वर्मा, निवासी-10/3 मानवेन्द्रनगर रेलवे रोड़ ऋषिकेष द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि दुगड्डा रोड़ में आमसौड़ के पास बिजली के निमार्णाधीन कार्य से लगभग 1500 मी0 एल्मुनियम कन्डटर, लगभग 1000 मी0 एमएस वायर रोप (लोहे की रस्सी), 01 एल्युमिनियम का टरफर वजन 5 टन, 04 पुली 04 चाल की, 02 पुली डबल चाल की, सैफ्टी हेल्मेट व अन्य सामान चोरी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-05/2024, धारा 380/427 भा0द0वि एवं मु0अ0स0-25/2024, धारा-379 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 07.02.2024 को उक्त अभियोग संलिप्त अभियुक्तगण 1. शाहरुख, 2. शादाब उर्फ अद्दू, 3. विधि विवादित किशोर को मु0अ0स0 05/2024, मु0अ0स0 25/2024 में चोरी गये माल मय वाहन के साथ कोटद्वार लकड़ीपड़ाव व स्नेह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रू0 2,500/- ईनाम दिया गया।
नाम पता अभियुक्त
1. शाहरुख (उम्र 26 वर्ष) पुत्र अतीक, निवासी- स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव वार्ड नंबर-10, थाना कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
2. शादाब उर्फ अद्दू (उम्र 22 वर्ष) पुत्र मोबिन, निवासी-रसीदिया मस्जिद लकड़ी पड़ाव वार्ड नंबर-5, थाना कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, हाल- पक्की गड़ी निकट टेकचंद होटल नजीबाबाद रोड़।
3. विधि विवादित किशोर।