उत्तर नारी डेस्क
आज 10 फरवरी शहीद मुकेश बिष्ट टूर्नामेंट 2024 तारकेश्वर नगर दुर्गापुरी में आयोजित किया गया। दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि रंजना रावत समाज सेवी एव मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट संयोजक गौरव जोशी ने बताया कि पहला मुकाबला एमकेवीएन पब्लिक स्कूल vs भाबर युवा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दो एक से एमकेवीएन विजय रहा द्वितीय मुकाबला स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल वर्सेस नवयुग पब्लिक स्कूल मध्य में खेला गया। जिसमें नवयुग दो एक से विजय रहा। सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों में पहली टीम मोटाढ़ाक क्लब नवयुग पब्लिक स्कूल एमकेवीएन एवं तारकेश्वर नगर ने प्रवेश कर लिया है।
अंतिम मुकाबला कल दिनांक 11 फरवरी को खेले जाएंगे निर्णायक में सूरज रमोला विवेकानंद अभिषेक चिराग सुरदीप गुसाईं कंडारी आदि मौजूद रहे आयोजन समिति में कार्यक्रम संयोजक गौरव जोशी सरक्षक लक्ष्मण बिष्ट आयुष त्रिपाठी अमित काला गौरव रावत अंकित बेस्ट सुमित नेगी सिद्धार्थ सचिन रावत उमंग आशु आदि मौजूद रहे।