उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। जहां शैलेश मटियानी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षा में जीआईसी सेंधीखाल के विज्ञान प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं और प्रारंभिक शिक्षा में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद का चयन हुआ है।
आपको बता दें, कि शैलेश मटियानी राज्य स्तरीय पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ें लोगों को मिलता है। वहीं, पुरस्कार के लिए दोनों अध्यापको के चयन से क्षेत्र में और शिक्षा के जगत से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।
बताते चलें जीआईसी सेंधीखाल में विज्ञान प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं की नियुक्ति अक्तूबर, 2005 में एलटी साइंस के रूप में जीआईसी किनसुर में हुई थी। वर्तमान में वह जीआईसी सेंधीखाल में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता हैं। उन्होंने विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने और उनके प्रभावी शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद की नियुक्ति 1985 में प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 नगर क्षेत्र में सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती हुई। वह बालक नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।