Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : जंगल में घास लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब बाघ इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर लैंसडौन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के सिलगाड बीट के जंगल से सामने आयी है। जहां घास लेने के लिए गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है।

जानकारी अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब दुगड्डा के पास स्थित सरूड़ा गांव निवासी पुष्पा देवी (42) पत्नी सुरेंद्र सिंह नेगी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ मंगलवार सुबह दुगड्डा रेंज के जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरान तलगांव के समीप झाड़ी में छिपा बाघ अचानक उन पर झपट पड़ा। बाघ को अपनी ओर आता देख सबसे आगे चल रहीं कविता देवी नीचे झुक गई। जबकि उनके पीछे चल रहीं पुष्पा देवी बाघ के हमले से जमीन पर गिर गई। असफल रहने के बाद बाघ ने वहां मौजूद महिलाओं पर दोबारा हमले का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद वह भाग खड़ा हुआ। 

इसके बाद महिलाएं घायल पुष्पा देवी को लेकर घर पहुंचीं और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन पुष्पा देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा ले गए जहां से उन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है। । वहीं, चिकित्सक डॉ. मोना ने बताया कि हमले में पुष्पा देवी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। जबकि कमर के बायें हिस्से व पैर में बाघ के पंजों से गहरे जख्म हो गए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बन गई है।

इस संबध में रेंजर प्रमोद डोबरियाल ने बताया कि महिला पर वन्यजीव के हमले की सूचना मिली है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए टीम भेजी जा रही है। हमलावर वन्यजीव को महिलाएं बाघ बता रही हैं। पंजों के निशान देखने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। क्षेत्र में बाघ की संभावना कम लग रही है। गुलदार होने की ज्यादा संभावनाएं हैं।

Comments