उत्तर नारी डेस्क
34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत पौड़ी पुलिस व एन.सी.सी कैड्टस द्वारा कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र में आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों व मोटर वाहन अधिनियम के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। तत्पश्चात समस्त पुलिस कार्मिकों व एन.सी.सी कैडेट्स को कोतवाली प्रांगण में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।