उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है नैनीताल की बेटी करिश्मा जोशी का। जिसने लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया है। करिश्मा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
बता दें, करिश्मा जोशी मूल रूप से नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता काररोड की रहने वाली है।उनके पिता जीवन जोशी क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। वहीं, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर पीसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर किया है। जिसमें लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के करिश्मा जोशी ने भी सफलता अर्जित की है और वह अब नायाब तहसीलदार बनने जा रही है। करिश्मा जोशी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके साथ ही अन्य परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, जैसे ही यह खबर गांव मैं फैली तो जश्न का माहौल बन गया और लोग उन्हें बधाई देने लगे। उत्तर नारी टीम की ओर से भी करिश्मा जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।