उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है नैनीताल की बेटी पूजा कोहली का। जिन्होंने यू सेट की परीक्षा पास कर परिजनों का मान बढ़ाया है।
आपको बता दें, कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा बुधवार को उत्तराखंड-सेट यूएसईटी 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें इन परीक्षा परिणामों को उत्तीर्ण करने वाली सूंची में एक नाम नैनीताल के डीएसबी परिसर में समाजशास्त्र विभाग में डॉ प्रियंका रूबाली के निर्देशन में शोध कार्य कर रही पूजा कोहली का भी शामिल हैं। जो वर्तमान में एन एफ एस सी द्वारा छात्रवृत्ति लेकर समाज शास्त्र विभाग में शोध कार्य कर रही हैं।
बताते चलें कि पूजा ने इससे पहले नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। पूजा कोहली के पति डॉ संतोष कुमार डी एस बी परिसर विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग में तैनात है। पूजा की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।