Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : केस के राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित होते ही नबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

उत्तर नारी डेस्क


दिनांक 05.02.2024 को राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं पौड़ी गढ़वाल की स्थानीय महिला द्वारा राजस्व पुलिस चौकी पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि गौरव नाम के लड़के ने मेरी लड़की के साथ दुष्कर्म किया है इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस चौकी राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं पर मु0अ0सं0- 01/2024, धारा 366 ए, 376 भा0द0वि व 5ञ (ii)/6 पोक्सो अधिनियम बनाम गौरव पंजीकृत किया गया। अभियोग नाबालिक युवती से संबंधित होने के कारण राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को दिनांक 09.02.2024 को जिलाधिकारी पौड़ी महोदय द्वारा स्थानान्तरित किया गया।  

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 16.02.2024 को अभियुक्त गौरव (उम्र-23 वर्ष) पुत्र श्री रेवा लाल, निवासी-बिलखेत, पट्टी- पू० मनियारस्यूं, तहसील व जिला- पौडी गढवाल को बिलखेत से गिरफ्तार किया गया। 

Comments