उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 20.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा माह जनवरी की मासिक अपराध समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में स्वंय मतदेय स्थलों का भ्रमण कर समय से मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता का आंकलन कर पहले से ही तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्लाहों के सत्यापन करने व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉 समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है
👉 शराब तस्कर, ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने हेतु अभी से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश, अवैध शस्त्र का भण्डारण किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रभावी चैकिंग करेंगे।
👉 पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी अधिकारी / कर्म0गण के वोटर आईडी अनिवार्य रूप से बने होने चाहिये ताकि सभी पुलिस कर्मी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।
👉 समस्त थाना प्रभारी वर्तमान मे ऐसे सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर ले जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाये।