Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : आगामी लोक सभा चुनाव में GIC में बनने वाले मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का SSP द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क


आगामी लोक सभा चुनाव के परिपेक्ष में आज दिनाँक 20.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे एवं सहायक निर्वाचन नोडल अधिकारी द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव में जीआईसी पौड़ी में बनने वाले मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जीआईसी में बनने वाले मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिगत ईवीएम मशीनों के रखरखाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखवाने हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी श्री नन्द किशोर भट्ट व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments