Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन व नशे से दूर रहने के लिए लगातार किया जा रहा जागरूक

उत्तर नारी डेस्क


34वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत श्रीनगर पुलिस टीम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा “सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर” पौड़ी गढ़वाल में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की जानकारी देते हुये यातायात नियमों का पालन करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

इसके अलवा जनपद की थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ" यानि "आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास" की थीम पर राजकीय  इंटर कॉलेज थलीसैण में जाकर छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी देकर गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।

Comments