उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा स्थाई व अनावश्यक रुप से धारा रोड़, कलेक्ट्रेट के आस-पास, अपर बाजार रोड़ पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गई जिसमें स्थाई व अनावश्यक रुप से खड़े वाहनों पर कोतवाली पौड़ी द्वारा चस्पा चालान तथा ऑनलाइन चालान के माध्यम से कार्यवाही की गई। वाहन चालकों को सड़कों पर स्थाई रुप से वाहनों को खड़ा न करने के संबंध में अनाउंसमेंट कर चेतावनी भी दी जा रही है। पौड़ी कस्बे में वाहन स्वामियों को वाहनों को निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करने हेतु जागरुक किया जा रहा है। निर्धारित पार्किंग में पार्क न किये जाने पर भविष्य में नियमों की अनदेखी करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी जा रही है।