Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ : रंग लाई माँ की मेहनत, दो सगी बहनों ने लोअर PCS परीक्षा उत्तीर्ण कर बनीं राज्य कर विभाग में जूनियर सहायक

उत्तर नारी डेस्क


आज के समय में बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज हम आपको उत्तराखण्ड की दो ऐसी ही सगी बहनों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिजनों के संघर्षों को सार्थकता प्रदान की है और अपने दृढ़ निश्चय से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस में परीक्षा में सफलता हासिल की है।

बता दें, बीते दिनों उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए लोअर पीसीएस परीक्षा के परिणामों में पिथौरागढ़ जिले के पाभै गांव की रहने वाली दो सगी बहन अर्चना पांडेय और विनीता पांडेय का चयन राज्य कर विभाग में जूनियर सहायक पद पर हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि दोनों बहनें इससे पूर्व में वन आरक्षी के लिए भी चयनित हुई है। अर्चना और विनिता की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।

बता दें, कि इंटरमीडिएट के उपरांत जहां उनकी बड़ी बेटी अर्चना ने एमएससी के बाद बीएड किया वहीं उनकी छोटी बेटी विनीता ने बीएससी के बाद अंग्रेजी से एमए किया।

वर्तमान में उनका बेटा बैंक की तैयारी कर रहा है। दोनों बेटियों का लोअर पीसीएस में चयन होने पर जहां द्वारिका प्रसाद एवं उनकी पत्नी भागीरथी की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है।

अर्चना एवं विनीता के पिता द्वारिका प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों ने बगैर किसी कोचिंग के यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने  बेटियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी पत्नी भागीरथी देवी को दिया है। वह कहते है कि यदि उनकी पत्नी संघर्ष नहीं करती तो आज उनकी बेटियां इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती।


Comments