उत्तर नारी डेस्क
सरकारी धन के गबन व धोखाधडी के मामले मे मा. न्यायालय उत्तरकाशी के वाद संख्या 847/21 धारा 420/406 भादवि में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी के.एम. संजीव की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त की लोकेशन के आधार पर केरल में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी।
गत 11 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के0एम0 संजीव को मेनाकाठ हाउस पनमन्ना साउथ पोस्ट ऑट्टापलम पलक्कड केरल से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को कोतवाली उत्तरकाशी लाया गया, जिसे आज मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
अभियुक्त संजीव द्वारा सरकारी धन का गबन कर धोखाधड़ी की गयी है, दरअसल वर्ष 2018 मे उत्तरकाशी नगर पालिका से कूडा निस्तारण के कार्य के नाम पर अभियुक्त द्वारा नगर पालिका उत्तरकाशी से 3 लाख रु. की अग्रिम धनराशि ली गयी थी, जिसके बाद वह पैंसे हडप कर फरार हो गया था, वर्ष 2018 में नगर पालिका उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर गबन व धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था, मामले में लम्बे समय से फरार होने व गिरफ्तारी से बचने पर मा. न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त संजीव के विरुद्ध 82 CrPC की उदघोषणा की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त- के.एम. सजीव पुत्र पी0विजयन निवासी मेनाकाठ हाउस पनमन्ना साउथ पोस्ट ऑट्टापलम पलक्कड केरल उम्र 40 वर्ष।