उत्तर नारी डेस्क
दून पुलिस द्वारा की गई सहायता के लिये महिला के परिजनों एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए दून पुलिस का किया धन्यवाद
दिनांक: 09-02-24 को चौकी सभावाला क्षेत्रांतर्गत गश्त कर रही पुलिस टीम को एक महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी तथा ठीक से कुछ भी नहीं बता पा रही थी, घूमते हुए मिली। महिला को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पर लाकर महिला पुलिसकर्मी द्वारा उनसे प्रेम पूर्वक बात की तो पता चला कि महिला काफी समय से भूखी प्यासी घूम रही थी। महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा भोजन कराया गया
महिला द्वारा अपना ग्राम सापला श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल बताया गया। जहां के ग्राम प्रधान के मोबाइल नम्बर की जानकारी कर उनसे वार्ता कर उन्हें महिला की फोटो दिखाई गयी तो ग्राम प्रधान द्वारा उस महिला को अपने ही गांव की होना बताया गया,
पुलिस द्वारा उक्त महिला को स्वंय अपने व्यय पर उनके ग्राम सापला, श्रीनगर पौडी गढवाल तक ले जाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
देहरादून पुलिस द्वारा इस प्रकार एक अन्जान महिला की सहायता हेतु श्रीनगर तक पहुंचाने हेतु किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों द्वारा दून पुलिस का धन्यवाद किया गया।