उत्तर नारी डेस्क
8 फरवरी को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल अतिक्रमण वाले स्थान पर नया पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना स्थापित होने तक पुलिस चौकी स्थापित की गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल महिला उपनिरीक्षकों द्वारा किया गया।