उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर, माहौल खराब करने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। जिस क्रम में थाना डीडीहाट क्षेत्रांतर्गत निवासी मनोज चुफाल द्वारा हल्द्वानी में हुए पथराव व आगजनी की घटना को लेकर भड़काऊ पोस्ट की गई थी। SHO डीडीहाट विजेंदर शाह द्वारा उक्त व्यक्ति की काउंसलिंग की गई। उक्त व्यक्ति द्वारा गलती स्वीकार करते हुए, भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने के संबन्ध में माफीनामा दिया गया।
पिथौरागढ़ पुलिस की आम जनता से अपील है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न करें। सोशल मीडिया सैल/ साइबर सैल द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक अमल में लाई जाएगी।