Uttarnari header

uttarnari

हल्द्वानी में हिंसा के बाद सामान्य हुए हालात, बाहरी क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू

उत्तर नारी डेस्क


हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई घटना पर ए. पी. अंशुमान, ADG Law & Order ने बताया कि हल्द्वानी में हालात सामान्य हैं। बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है।

पूरे प्रकरण में 3 FIR दर्ज़ की गई है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं। 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। CCTV की जांच की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

इसके साथ ही हल्द्वानी में कर्फ्यू क्षेत्र छोड़कर अन्य स्थानों में गैस आपूर्ति सुचारू कर दी है और इंटरनेट बंद होने के चलते उपभोक्ता गैस एजेंसी में सीधे संपर्क कर गैस बुकिंग कर सकते हैं।

इस संबंध में वाजपेई ने बताया कि ऑनलाइन गैस बुकिंग इंटरनेट बंद होने के चलते प्रभावित है जब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी तब तक उपभोक्ता मोबाइल काल वह एजेंसी से स्वतः संपर्क कर गैस बुकिंग कर सकते हैं।

Comments