उत्तर नारी डेस्क
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी जया बलोनी द्वारा आगामी समय में होने वाले चुनावों को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न करवाये जाने हेतु चुनाव पूर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में आज दिनांक 08.02.2024 को जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
➡️समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी Manual of Force Deployment एवं Handbook Of Police officers का अध्य्यन करते हुये दिये गये दिशा निर्देशो का अक्षरश: पालन करने हेतु कहा गया।
➡️थाना प्रभारी वर्तमान मे ऐसे सक्रिय अपराधियो को चिन्हित कर ले जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाये।
➡️सम्बन्धित थाना प्रभारी प्रचलित हिस्ट्रीशीटरो पर सतर्क दृष्टि रख कर निगरानी सुनिश्चित करेंगे ताकि आगामी निर्वाचन में हिस्ट्रीशीटरो द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उतपन्न ना किया जा सके।
➡️शराब तस्कर,ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने हेतु अभी से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश, अवैध शस्त्र का भण्डारण किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग करेंगे।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशो के क्रम में जनपद के सभी अधिकारी / कर्म0गण के वोटर आईडी अनिवार्य रूप से बने होने चाहिये ताकि सभी मतदान कर सके।
➡️क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर लिया जाये जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है ताकि आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त इनके विरूद्ध 107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही अमल लायी जा सके तथा विगत निर्वाचनों के ऐसे उपद्रवी तत्व जिनकी गतिविधियां वर्तमान में संदिग्ध प्रतीत हो उन्हें भी निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत समय से पाबन्द किया जाय।
➡️समस्त थाना प्रभारी अपने शस्त्र रजिस्टर का मिलान जिलाधिकारी कार्यालय में शस्त्र लिपिक से करवाकर अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत शस्त्र धारको का सत्यापन कर अधिक से अधिक शस्त्र जमा करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।
➡️उ0प्र0, अन्य राज्यों अन्य जनपदो के लाईसेन्सदारानो एवं जनपदों के लाईसेन्सदारान जो जनपद में निवासरत है उनकी तस्दीक की जाये साथ ही अपने अपने क्षेत्र के लाईसेन्सदारानो को थाने के सरकारी वाहन व पीए सिस्टम की सहायता से शस्त्र जमा करने हेतु जागरूक किया जाय।
➡️जनपद के गैर राज्य की सीमा व गैर जनपदों की सीमाओं पर अन्तर्राज्जीय एवं अन्तरजनपदीय बैरियर स्थापित किये जाने हैं जिन बैरियर पर सीसीटीवी कैमरा नही है उन पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने हेतु जिला आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर आख्या निर्वाचन सैल पुलिस कार्यालय में उपलब्ध करा देंगे।
➡️जनपद के सीमावर्ती थाने अन्तर्जनपदीय बार्डर पर सम्बन्धित जिलो के सक्षम अधिकारियो से गोष्ठी कर लें।