उत्तर नारी डेस्क
चीनी मिल ने किसानों को 21 से 31 जनवरी तक का कुल 14.49 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जबकि 21 जनवरी से पहले का कुल भुगतान पहले ही किया जा चुका है। बुधवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि गन्ना किसानों को 21 से 31 जनवरी तक का 14.49 करोड़ रुपये का भुगतान आरटीजीएस से संबधित गन्ना समितियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।
21 जनवरी से पहले का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इस प्रकार चीनी मिल ने किसानों को बीती 31 जनवरी तक का 60.43 करोड़ रुपये का कुल गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। बताया कि चीनी मिल ने अभी तक कुल 23.05 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 10.61 प्रतिशत रिकवरी प्राप्त करते हुए कुल 2 लाख 41 हजार कुंतल चीनी का उत्पादन किया है।