उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतिओं की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के चोपता (जाखणी) गांव निवासी किरन रावत की, जिन्होंने तीन बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत यूसेट की परीक्षा में भी सफलता अर्जित की है। किरन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, किरन एक शिक्षिका हैं तथा वर्तमान में वर्ष 2022 से राजकीय इंटर कॉलेज ग्वेफड(रुद्रप्रयाग) में हिंदी प्रवक्ता के पद कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह वर्ष 2019 से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तमुनि में LT हिन्दी के पद में कार्यरत थी तथा वर्ष 2018 में बाल विकास निर्भया प्रकोष्ठ में संविधा के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा से हिंदी विषय में पीएचडी भी कर रही है। उनके पिता रणजीत सिंह जहां एक बस ड्राइवर है वहीं उनके पति हर्षवर्धन रावत एक पुलिस कांस्टेबल है। वहीं, अपनी लगन के दम पर सफलता के आयाम स्थापित करती किरन रावत को सब बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। साथ ही उनकी अथक मेहनत की सराहना भी कर रहे हैं। उत्तर नारी टीम की ओर से भी किरन रावत को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।