उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर पीसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नायब तहसीलदार बन गए है।
आपको बता दें, टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार ब्लॉक के गौंसारी गांव निवासी आशीष गुंसाई ने पहले ही प्रयास में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है। इसके बाद आशीष नायब तहसीलदार बनने जा रहे हैं। इससे पहले भी आशीष का वन विभाग में रेंजर पद के लिए भी चयन हो चुका है। जिसके लिए वह ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे। इस बीच यूकेपीएससी के नतीजों के बाद अब उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए भी हो गया है।पहले रेंजर और अब नायब तहसीलदार पद पर चयन होने से आशीष भी बेहद खुश हैं।
बताते चलें कि, आशीष की प्रारंभिक पढ़ाई नई टिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और एसआरटी परिसर से हुई। आशीष के मुताबिक, यूकेपीएससी परीक्षा के लिए उन्होंने यूट्यूब् से सेल्फ स्टडी की और इंटरव्यू की तैयारी देहरादून में कोचिंग इंस्टीट्यूट से की है।