Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी ऋचा शाह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी की बेटी कथक नृत्यांगना ऋचा शाह ने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया है। जिससे पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। 

बता दें, 20 फ़रवरी को मध्य प्रदेश में संस्कृति विभाग की तरफ से खजुराहो नृत्य समारोह की 50वीं स्वर्ण जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें 1,484 नृतक सम्मिलित हुए। इस महासम्मेलन को अब तक का सबसे बड़ा कथक आयोजन बताया जा रहा है। इस महासम्मेलन को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग ने अपने नाम कर लिया है। 

वहीं, इस पूरे आयोजन के दौरान कई श्रेणी में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें हल्द्वानी की ऋचा शाह ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन के साथ अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया। इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्यमंत्री डॉo मोहन यादव ने सभी प्रतिभागियों द्वारा ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए सभी का धन्यवाद किया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उत्तर नारी टीम की ओर से भी ऋचा शाह को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।


Comments