Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी सरोजिनी ने स्नो शू चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

उत्तर नारी डेस्क


कश्मीर घाटी के सोनमर्ग में चल रही आठवीं नेशनल स्नो शू चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड स्नो शू की टीम ने पहला स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखण्ड मान बढ़ाया है। आपको बता दें, कश्मीर सोनमर्ग से यह जानकारी देते हुए टीम उत्तराखण्ड स्नो शू के कोच मिथलेश पंवार ने जानकारी बताया की बर्फबारी के बीच शुरू हुई इस प्रतियोगिता में चमोली जनपद के देवाल विकास खंड की सरोजनी के नाम इवेंट्स का पहला गोल्ड मेडल रहा। सरोजनी देवाल की रहने वाली हैं। 

जम्मू कश्मीर के सोनमार्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्नो शू प्रतियोगिता में 4 सदस्यीय उत्तराखण्ड स्नो शू टीम भाग ले रही हैं। बता दें, कि यह प्रतियोगिता 19 फरवरी तक चलेगी जिसमें उत्तराखंड की स्नो शू टीम प्रतिभाग कर रही है, स्नो शू एक यूरोपीय देशों में अयोजित होने वाली विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स है जिसमें एक विशेष प्रकार के स्नो शू को पहन कर बर्फ में रनिंग करने की प्रतियोगिता होती है।

पहाड़ी परिवेश और बर्फ में आने जाने की प्रेक्टिस होने पर ही इस खेल का लुफ्त उठाया जा सकता है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम का प्रतिभाग करना और उसमे हिमाचल कश्मीर जैसे राज्यों के एथलीटों से चुनौती मिलने के बाद गोल्ड हासिल करना बड़ी बात है।

Comments