Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड मौसम विभाग द्वारा मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज 21 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में इसके आसार नहीं हैं, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा थंडरस्टॉर्म की वजह से कुछ पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही 22 तारीख को बारिश व बर्फबारी और कम देखने को मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम साफ ही देखने को मिलेगा, लेकिन अधिक ऊंचाई वाले पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले से पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर 24, 25 व 26 को बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Comments