Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : प्रदीप सिंह कंडारी ने लोवर PCS परीक्षा की उतीर्ण, बने नायब तहसीलदार

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को लोअर पीसीएस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें राज्य के अनेकों होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने 20 साल तक एयरफोर्स में बतौर सार्जेंट देश की सेवा की और अब इस परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रदेश की सेवा करेंगे। 

बता दें, प्रदीप सिंह कंडारी रुद्रप्रयाग जिले के फलाटी गांव निवासी है। उनके दो भाई हैं और एक भाई संदीप कंडारी आईबी में डिप्टी डायरेक्टर हैं जबकि छोटे भाई जसवंत कंडारी चमोली के जिला पूर्ति अधिकारी हैं। वहीं, प्रदीप ने अपने दोनों भाईयों से प्रशासनिक सेवा में आने के लिए प्रेरित  हुए और उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की लोवर पीसीएस परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बन गए हैं। जिससे उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। 

गौरतलब है कि, प्रदीप सिंह कंडारी साल 2021 में एयरफोर्स से बतौर सार्जेंट सेवानिवृत्त हुए। वापस अपने गांव लौटे तो प्रदीप ने पीसीएस परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने अपर पीसीएस प्री परीक्षा पास की और मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने लगे। वहीं, सोमवार को लोवर पीसीएस का परिणाम आया तो उनका चयन नायब तहसीलदार पद के लिए हो गया। उत्तर नारी टीम की ओर से प्रदीप सिंह कंडारी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

Comments