उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब खबर सामने आ रही है। जहां रोहित तिवारी ने यूसेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रोहित तिवारी की इस अभूतपूर्व सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, अनिल चौहान ने यूसेट परीक्षा गणित विषय से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों और माता पिता परिवार को दिया है। उत्तर नारी टीम की ओर से रोहित तिवारी को हार्दिक शुभकामनाएं।