Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार के सचिन राणा ने बंदीरक्षक की परीक्षा में पाई सफलता, हासिल किया तीसरा स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई बंदीरक्षक पद की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र निवासी सचिन राणा की, जिसने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मानसिंह राणा, अपनी माता कमला राणा और अपनी गुरु डॉ. तनु मित्तल को दिया। वहीं, सचिन की इस सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

बता दें, सचिन के चयन पर डॉ. तनु मित्तल ने सचिन को शुभकामनाएं प्रेषित की और फिर से सबको यह संदेश दिया की सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि जिस तरह एक माली अपने पौधों की देखरेख करता है और और जब फूल खिलते हैं तो सारी बगिया महक जाती है। इसी प्रकार एक शिक्षक को भी अपने छात्र-छात्राओं का ऐसा मार्गदर्शन करना चाहिए कि उनकी सफलता पूरे समाज के लिए एक नजीर बन जाए। आपने बताया कि वह अपना प्रयास निरंतर जारी रखेंगी जिस भी छात्र-छात्रा को जुड़ना है वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

Comments