उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हल्द्वानी के कठघरिया निवासी वैभव जोशी ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिजन समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की। वैभव की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें, राजेंद्र जोशी और ऊषा जोशी के बेटे वैभव जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के चीनाखान निवासी है। वैभव की स्कूली शिक्षा विवेकानंद स्कूल अल्मोड़ा में हुई। 10वीं और 12वीं की परीक्षा उन्होंने कानपुर से पास की। इसके बाद ग्राफिक ऐरा देहरादून से बीटैक किया। 2014-15 में यूपीएससी की तैयारी के साथ उन्होंने प्राइवेट कोचिंग कक्षा भी शुरू की। वैभव ने बताया कि इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 2021 में आया था और पिछले साल अगस्त में मेन परीक्षा हुई। दिसंबर-जनवरी में इंटरव्यू हुआ। जिसमें उनके 450 में से 280 नंबर आए। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। उत्तर नारी टीम की ओर से भी वैभव जोशी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।