Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की युक्ति पाण्डे ने उतीर्ण की NET JRF परीक्षा, देशभर में पाया 168वां स्थान

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद भी कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवक व युवतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी क्रम में अब युक्ति पाण्डे ने नेट जेआरएफ परीक्षा में देशभर में 168वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। 

बता दें, युक्ति पाण्डे अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्रा है। वह यहां से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अब वर्तमान में भौतिक विज्ञान में डॉ. नंदन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं। युक्ति के परिवार में पिता चंद्रशेखर पाण्डे, माता मंजू पाण्डे और एक बड़ा भाई भी है। वहीं, युक्ति ने अपनी अथाह  मेहनत और लगन से उत्तराखण्ड सेट एवं सीएसआईआर-नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल करने का पूरा श्रेय अपने परिवारजनों एवं गुरुजनों को दिया है। युक्ति की इस उपलब्धि से कॉलेज में उनके सभी शिक्षक और सहपाठी तो खुश हैं ही साथ ही उनका पूरा क्षेत्र इस अभूतपूर्व उपलब्धि की खुशी मना रहा है। उत्तर नारी टीम की ओर से भी युक्ति पाण्डे को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

Comments