उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पांच लाख वोट लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीजेपी प्रचार में भी कोई कमी नहीं रखना चाहती है। जिसके चलते आज बुधवार को बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राज्य मंत्री नीतिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।